विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में भी भाव ऊंचे

By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:31 IST2021-07-02T20:31:27+5:302021-07-02T20:31:27+5:30

Due to the strong trend in the foreign markets, the prices in the local oilseeds market are also high. | विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में भी भाव ऊंचे

विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में भी भाव ऊंचे

नयी दिल्ली, दो जुलाई विदेशी बाजारों में मजबूती आने के बीच मंडियों में कम आवक और मांग बढ़ने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव बढ़त के साथ बोले गये।

खाद्यतेलों के आयात शुल्क में कमी किये जाने के सरकार के कदम का लाभ ग्राहकों को मिलता नहीं दिख रहा। विदेशों में खाद्य तेलों के भाव चढ़ गये जिससे स्थानीय तेल तिलहन बाजार में भी मजबूती का रुख बन गया।

बाजार सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा कच्चे पॉम तेल के आयात शुल्क में पांच प्रतिशत कटौती करने के बाद मलेशिया एक्सचेंज सवा दो प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज रात से लगभग दो प्रतिशत बढ़ गया। सरकार ने देश में खाद्यतेलों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए आयात शुल्क में कटौती की लेकिन विदेशों में भाव बढ़ाने से यह कदम बेअसर साबित होता दिख रहा है।

सूत्रों के मुताबिक सरसों की बढ़ती मांग के बीच आगरा, सलोनी और कोटा में सरसों तिलहन की खरीद पहले के 7,550 रुपये से बढ़कर 7,650 रुपये क्विन्टल हो गई।

जानकारी सूत्रों का कहना है कि बांग्लादेश, नेपाल के रास्ते कच्चा पॉम तेल (सीपीओ), पामोलीन और वनस्पति घी के साथ अन्य तेलों का शुल्क मुक्त आयात घरेलू तेल तिलहन उद्योग के लिये नया सिरदर्द पैदा कर रहा है। इस रास्ते होने वाले खाद्य तेलों के आयात पर सरकार को जीएसटी के साथ साथ घरेलू उद्योगों के हित में संतुलन साधते हुये कुछ अन्य शुल्क अथवा उपकर आदि लगाना चाहिये।

सहकारी संस्था हाफेड ने हालांकि सरसों की खरीद के लिए निविदा मंगाई है। लेकिन सरसों की अगली पैदावार अधिक रहने की उम्मीदों को देखते हुए देश के लिए अच्छी किस्म के बीजों का इंतजाम रखना लाभप्रद रहेगा।

निर्यात के साथ साथ स्थानीय खपत मांग बढ़ने से मूंगफली तेल तिलहनों में सुधार आया। मांग निकलने से बिनौला भी लाभ के साथ बंद हुआ।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,350 - 7,400 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,495 - 5,640 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,085 - 2,215 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,370 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,325 -2,375 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,425 - 2,535 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,000 - 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,900 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,550 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,500 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,300 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,000 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,250 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to the strong trend in the foreign markets, the prices in the local oilseeds market are also high.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे