आयात शुल्क मूल्य बढ़ने से विदेशों में खाद्यतेलों के भाव टूटे, स्थानीय भाव में सुधार

By भाषा | Updated: September 16, 2021 18:52 IST2021-09-16T18:52:42+5:302021-09-16T18:52:42+5:30

Due to the increase in import duty, the prices of edible oils in foreign countries improved, local prices improved. | आयात शुल्क मूल्य बढ़ने से विदेशों में खाद्यतेलों के भाव टूटे, स्थानीय भाव में सुधार

आयात शुल्क मूल्य बढ़ने से विदेशों में खाद्यतेलों के भाव टूटे, स्थानीय भाव में सुधार

नयी दिल्ली, 16 सितंबर विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सरकार द्वारा खाद्य तेलों के आयात शुल्क मूल्य बढ़ाये जाने से एक ओर जहां विदेशों में खाद्यतेल कीमतों में गिरावट आई वहीं दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को खाद्य तेल कीमतों में सुधार का रुख देखा गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार ने बुधवार रात को कच्चा पाम तेल के आयात शुल्क मूल्य में 185 रुपये प्रति क्विन्टल की वृद्धि की जबकि सोयाबीन डीगम तेल का आयात शुल्क मूल्य 183 रुपये और पामोलीन तेल का आयात शुल्क मूल्य 235 रुपये क्विन्टल बढ़ा दिया गया। इस वृद्धि के बाद विदेशों में जहां खाद्यतेलों के भाव टूटते दिखाई दिये वहीं स्थानीय बाजार में खाद्यतेलों के भाव मजबूत हो गये। आयात शुल्क पर ही आयातित तेलों की शुल्क गणना की जाती है। मलेशिया में बाजार बंद रहे जबकि शिकागो में भाव आधा प्रतिशत नीचे बोले गये।

आयात शुल्क मूल्य में वृद्धि के बाद मूंगफली तेल के भाव मजबूत हो गये। मूंगफली के महंगा होने से गुजरात में बिनौला की मांग बढ़ गई जिसकी वजह से बिनौला तेल का भाव लाभ के साथ बंद हुआ।

सूत्रों का कहना है कि सरकार को सरसों की खेती के समय बिजाई के लिए अभी से बीज का इंतजाम करना चाहिये ताकि बिजाई के ऐन वक्त में बीज की कमी नहीं हो। सूत्रों ने बताया कि हाल में सरसों के जो दाम किसानों को मिले हैं उसे देखते हुए सरसों की अगली पैदावार लगभग दोगुने से भी अधिक होने का अनुमान है।

बाजार जानकारों के मुताबिक सलोनी, आगरा, कोटा में सरसों 9,300 रुपये से बढ़कर 9,400 रुपये क्विंटल तक सौदे किये गये।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 8,675 - 8,725 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,725 - 6,870 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,550 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,370 - 2,500 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,655 -2,705 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,740 - 2,850 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,500 - 18,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,430 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,220 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,200 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,480 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,700 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,100 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to the increase in import duty, the prices of edible oils in foreign countries improved, local prices improved.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे