Dubai: 2026 में पूरा होगा प्रोजेक्ट, टावर में 10 आवासीय मंजिल, जानें और खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2024 21:21 IST2024-11-28T21:21:07+5:302024-11-28T21:21:49+5:30

लेगोलैंड, आईएमजी वर्ल्ड्स ऑफ एडवेंचर और इब्न बतूता मॉल जैसे दुबई के प्रसिद्ध मनोरंजन स्थलों से कुछ ही मिनट की दूरी पर है।

Dubai Project completed in 2026, 10 residential floors know features Anax Developments Evora Residences launched | Dubai: 2026 में पूरा होगा प्रोजेक्ट, टावर में 10 आवासीय मंजिल, जानें और खासियत

file photo

Highlights एक, दो, और तीन बेडरूम वाले अपार्टमेंट्स हैं। 12 महीनों में बाजार में 2,000 से अधिक घर लाने की योजना बना रहे हैं।

दुबईः एनैक्स होल्डिंग की सहायक कंपनी एनैक्स डेवलपमेंट्स ने जुमेइराह बीच होटल में एक भव्य लॉन्च समारोह में अपने दूसरे प्रोजेक्ट 'एवोरा रेजिडेंसेज' को लॉन्च किया। एस्पिन कमर्शियल टॉवर में स्थित एवोरा रेजिडेंसेज सेल्स गैलरी की एक कॉपी आयोजन स्थल पर बनाई गई थी। एवोरा रेजिडेंसेज को शहरी आवास के रूप में डिज़ाइन किया गया है। यह 2026 की तीसरी तिमाही में पूरा होने वाला है। अल फुरजान के हरे-भरे क्षेत्र में स्थित यह लेगोलैंड, आईएमजी वर्ल्ड्स ऑफ एडवेंचर और इब्न बतूता मॉल जैसे दुबई के प्रसिद्ध मनोरंजन स्थलों से कुछ ही मिनट की दूरी पर है।

इस टावर में 10 आवासीय मंजिल हैं और एक, दो, और तीन बेडरूम वाले अपार्टमेंट्स हैं। प्रत्येक अपार्टमेंट में विशाल बालकनी है जिसमें आधुनिक शैली और नए डिजाइनों का मेल किया गया है। एनैक्स होल्डिंग के चेयरमैन सतीश सनपाल ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण ऐसे स्थान बनाने का है, जिसके निवासी'भव्यतापूर्ण जीवन जी सकें और बेहतर समाज का निर्माण कर सकें।

हम अगले 12 महीनों में बाजार में 2,000 से अधिक घर लाने की योजना बना रहे हैं। एनैक्स डेवलपमेंट्स ने अगले वर्ष में बाजार में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रोजेक्ट लाने की योजना बनाई है। एनैक्स डेवलपमेंट्स के प्रबंध निदेशक रवि भीरानी ने कहा कि यहां एक प्रोजेक्ट शुरू करना अपने लक्ष्यों की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को गति देने का हमारा एक रणनीतिक निर्णय था।

Web Title: Dubai Project completed in 2026, 10 residential floors know features Anax Developments Evora Residences launched

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :DubaiUAEदुबई