थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष 2017- 18 करने पर डीपीआईआईटी ने मसौदा रिपोर्ट जारी की

By भाषा | Published: June 15, 2021 11:24 PM2021-06-15T23:24:40+5:302021-06-15T23:24:40+5:30

DPIIT releases draft report on WPI base year 2017-18 | थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष 2017- 18 करने पर डीपीआईआईटी ने मसौदा रिपोर्ट जारी की

थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष 2017- 18 करने पर डीपीआईआईटी ने मसौदा रिपोर्ट जारी की

नयी दिल्ली, 15 जून उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने एक कार्य समूह की तकनीकी मसौदा रिपोर्ट को जारी किया है जिसमें थोक मूल्य सूचकांक के आधार वर्ष को 2011- 12 से बदलकर 2017- 18 करने का सुझाव दिया गया है।

इसके साथ ही रिपोर्ट में औषधीय पौधों, पेन ड्राइव, व्यापारशाला के उपकरण और मोटरसाइकिल के कुछ इंजनों सहित 480 नई वस्तुओं को उसमें शामिल करने का प्रस्ताव भी किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आधार वर्ष को बदलकर 2017- 18 करने से मूल्य स्थिति की और बेहतर तस्वीर प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी।

कृषि उपभोक्ता जिंसों में औषधिक पौधों -ईसबगोल, ग्वारपाठा (एलोवेरा) और मेंथाल, मेथी बीज, मशरूम और तरबूज जैसे कई नई उत्पादों को शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है।

वर्तमान में इस सूचकांक में कुल मिलाकर 697 वस्तुऐं शामिल हैं। प्राथमिक वस्तुओं में 117, ईंधन और बिजली में 16 और विनिर्मित उत्पादों के समूह में 564 उत्पाद शामिल हैं।

नई प्रस्तावित श्रृंखला में कुल मिलाकर तीनों श्रेणियों में 1,176 वस्तुयें शामिल होंगी। इनमें प्राथमिक वस्तुओं में 131, ईंधन और बिजली वर्ग में 19 और विनिर्मित उत्पादों के वर्ग में 1,026 उत्पाद शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DPIIT releases draft report on WPI base year 2017-18

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे