अन्य एशियाई बाजारों की तर्ज पर शुरुआत कारोबार में गिरावट में घरेलू शेयर सूचकांक

By भाषा | Published: January 22, 2021 10:11 AM2021-01-22T10:11:54+5:302021-01-22T10:11:54+5:30

Domestic stock index in declining business on the lines of other Asian markets | अन्य एशियाई बाजारों की तर्ज पर शुरुआत कारोबार में गिरावट में घरेलू शेयर सूचकांक

अन्य एशियाई बाजारों की तर्ज पर शुरुआत कारोबार में गिरावट में घरेलू शेयर सूचकांक

मुंबई, 22 जनवरी एशियाई बाजारों में गिरावट के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार भी नरम रहे।

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 152.69 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 49,472.07 अंक पर रहा। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 54.35 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,590.35 अंक पर रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा गिरावट में रहीं।

इनके विपरीत बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त में रहे।

बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 167.36 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 49,624.76 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 54.35 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,590.35 अंक पर बंद हुआ था।

बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने जीवन में पहली बार 50 हजार अंक के स्तर को पार किया था। हालांकि बाद में मुनाफावसूली होने से सेंसेक्स लुढ़क गया था।

एशियाई शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के एक दिन बाद शुक्रवार को दोपहर के सौदों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) घरेलू पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में 1,614.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच कच्चा तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 1.37 प्रतिशत फिसलकर 55.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Domestic stock index in declining business on the lines of other Asian markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे