डोडला डेयरी का दूसरी तिमाही का मुनाफा 31 प्रतिशत घटकर 29.39 करोड़ रुपये पर
By भाषा | Updated: October 23, 2021 19:03 IST2021-10-23T19:03:34+5:302021-10-23T19:03:34+5:30

डोडला डेयरी का दूसरी तिमाही का मुनाफा 31 प्रतिशत घटकर 29.39 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली 23 अक्टूबर डोडला डेयरी लिमिटेड का 30 सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 31 प्रतिशत घटकर 29.39 करोड़ रुपये रह गया।
इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफ़ा 42.56 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर, 2021 की तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 569.47 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 462.02 करोड़ रुपये थी।
तेलंगाना स्थिति डोडला डेयरी लिमिटेड 1995 में अपना कारोबार शुरू किया था और वह भारत की अग्रणी एकीकृत डेयरी कंपनियों में से एक है। कंपनी दूध और दुग्ध उत्पादों की खरीद, प्रसंस्करण और बिक्री करती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।