डीएलएफ को पहली तिमाही में 337.17 करोड़ रु का लाभ, राजस्व बढ़कर 1,242 करोड़ रु हुआ
By भाषा | Updated: July 26, 2021 18:47 IST2021-07-26T18:47:48+5:302021-07-26T18:47:48+5:30

डीएलएफ को पहली तिमाही में 337.17 करोड़ रु का लाभ, राजस्व बढ़कर 1,242 करोड़ रु हुआ
नयी दिल्ली, 26 जुलाई रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि राजस्व में वृद्धि के सहारे मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में उसने 337.17 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हासिल किया है।
एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 71.52 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
डीएलएफ ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि के 646.98 करोड़ रुपये से लगभग दोगुनी होकर 1,242.27 करोड़ रुपये हो गयी।
कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए दो रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की भी घोषणा की।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से डीएलएफ देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है। इसका बाजार मूल्य इस समय 82,675 करोड़ रुपए है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘ हम आवासीय कारोबार में उत्साहजनक मांग देख रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।