दीपावली पर क्या होता है "मुहूर्त ट्रेडिंग" कितनी देर के लिए खुलेगा बाजार, जानिए

By धीरज मिश्रा | Published: November 11, 2023 03:28 PM2023-11-11T15:28:20+5:302023-11-11T15:33:37+5:30

Diwali Muhurat Trading 2023: दीपावली पर हर साल की तरह इस साल भी सवा घंटे के लिए विशेष ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाएगा। दीपावली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार खुलेंगे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, ट्रेडिंग सत्र शाम 6 बजे से 7.15 तक चलेगा।

Diwali Stock Market Muhurat Trading start on November 12 at 6pm to 7.15 pm | दीपावली पर क्या होता है "मुहूर्त ट्रेडिंग" कितनी देर के लिए खुलेगा बाजार, जानिए

फाइल फोटो

Highlightsदीपावली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार शाम 6 बजे से खुलेंगेदीपावली पर होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग एक परंपरा है जो सालों से चली आ रही हैयह परंपरा साल 1957 में बीएसई ने शुरू की थीं, एनएसई ने साल 1992 में शुरू की

Diwali Muhurat Trading 2023: दीपावली पर हर साल की तरह इस साल भी सवा घंटे के लिए विशेष ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाएगा। दीपावली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार खुलेंगे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, ट्रेडिंग सत्र शाम 6 बजे से 7.15 तक चलेगा। मुहूर्त ट्रेडिंग यानि की शुभ समय। ऐसी मान्यता है कि इस सवा घंटे में व्यापार करने से लाभ होता है।

ट्रेडिंग में शामिल होने से पहले बीएसई के फ्लोर पर सभी वर्ग के व्यापारी एकजुट होते हैं और शेयर खरीदने के लिए ऑर्डर देते हैं। यह ऑर्डर उन शेयर के लिए किया जाता है जिन्हें वह एक साल के लिए रखना चाहते हैं। इस दौरान सबकी नजर बाजार के रुझान पर रहेंगी।

दीपावली पर क्या होता है मुहूर्त ट्रेडिंग

दीपावली पर होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग एक परंपरा है जो सालों से चली आ रही है। शेयर बाजार की गतिविधि को चलाने के लिए सवा घंटे के लिए ट्रेडिंग की जाती है। यह एक तरह का सदियों पुराना अनुष्ठान है, जिसे व्यापारी वर्ग के लोग खासतौर पर दीपावली पर मनाते हैं। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, इस अनुष्ठान को करने से पूरे साल धन की वर्षा होती है। यह परंपरा साल 1957 में बीएसई ने शुरू की थी। वहीं, एनएसई ने साल 1992 में यह मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा शुरू की। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान, कई वर्ग के व्यापारी शेयर भी खरीदते हैं।

मुहूर्त ट्रेडिंग का शेड्यूल

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, लीडिंग स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा 12 नवंबर को एक घंटे के लिए होने वाले विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र की मेजबानी की जाएगी। यह सत्र शाम छह बजे से लेकर शाम 7 बजकर 15 मिनट तक चलेगा। जिसमें जिसमें 15 मिनट का प्री-मार्केट सेगमेंट शामिल है। एक ही समय स्लॉट के दौरान इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी) सहित विभिन्न सेगमेंट खुले रहेंगे।

Web Title: Diwali Stock Market Muhurat Trading start on November 12 at 6pm to 7.15 pm

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे