डायल ने दिल्ली हवाईअड्डे पर शुरू की ई-बोर्डिंग सुविधा

By भाषा | Updated: December 13, 2021 16:06 IST2021-12-13T16:06:13+5:302021-12-13T16:06:13+5:30

DIAL launches e-boarding facility at Delhi airport | डायल ने दिल्ली हवाईअड्डे पर शुरू की ई-बोर्डिंग सुविधा

डायल ने दिल्ली हवाईअड्डे पर शुरू की ई-बोर्डिंग सुविधा

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर दिल्ली हवाईअड्डे की परिचालक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (डायल) ने यात्रियों के लिए यहां के तीनों टर्मिनल पर ई-बोर्डिंग सुविधा शुरू की है।

जीएमआर समूह की कंपनी डायल की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया, ‘‘सभी बोर्डिंग द्वार पर संपर्करहित ई-बोर्डिंग गेट लगाए गए हैं जिन पर बोर्डिंग कार्ड स्कैनर लगे हैं। इनके जरिये यात्री अपनी उड़ान संबंधी जानकारी का सत्यापन कर सकते हैं और इसके बाद सुरक्षा जांच के लिए आगे बढ़ सकते हैं।’’

इसमें बताया गया कि टर्मिनल तीन और टर्मिनल दो पर ई-बोर्डिंग गेट लगा दिए गए हैं और टर्मिनल एक पर इसकी प्रक्रिया जारी है।

कंपनी ने कहा कि इस प्रक्रिया के जरिये कोविड-19 के प्रकोप के दौरान हवाईअड्डे की सतहों को छूने की जरूरत कम होगी, वहीं बोर्डिंग में लगने वाला समय भी घटेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DIAL launches e-boarding facility at Delhi airport

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे