डीएचएफएल के ऑडिटर ने 1,424 करोड़ रुपये की और धोखाधड़ी पकड़ी
By भाषा | Updated: March 5, 2021 23:21 IST2021-03-05T23:21:46+5:302021-03-05T23:21:46+5:30

डीएचएफएल के ऑडिटर ने 1,424 करोड़ रुपये की और धोखाधड़ी पकड़ी
नयी दिल्ली, पांच मार्च दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि. (डीएचएफएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसके प्रशासक ने 1,424 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के सिलसिले में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी), मुंबई में अतिरिक्त हलफनामा दिया है।
कंपनी फिलहाल एनसीएलटी में कॉरपोरेट ऋण समाधान प्रक्रिया में है। 2018 के आईएलएंडएफएस संकट के बाद कंपनी का संचालन प्रशासक द्वारा किया जा रहा है।
कंपनी के प्रशासक ने कंपनी के कामकाज की जांच के लिए ग्रांट थॉर्नटन को नियुक्त किया है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा गया है कि प्रशासक को लेनदेन आडिटर से शुरुआती रिपोर्ट मिल गई है जिससे पता चलता है कि कुछ लेनदेन का मूल्य कम कर दिखाया गया। ये लेनदेन धोखाधड़ी वाले प्रतीत होते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।