Dhanteras 2024: सोना 82000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 100000 रुपये प्रति किग्रा?, महंगाई बम से निकला दम, 2023 की तुलना में 10 प्रतिशत धनतेरस की बिक्री कम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 30, 2024 05:15 IST2024-10-29T22:29:28+5:302024-10-30T05:15:39+5:30

Dhanteras 2024: राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 33 प्रतिशत बढ़कर 82000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं, जबकि पिछले साल धनतेरस पर यह 61,200 रुपये थी।

Dhanteras 2024 Gold Rs 82000 per 10 grams and silver at Rs 100000 per kg inflation bomb out Dhanteras sales 10 percent less than 2023 | Dhanteras 2024: सोना 82000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 100000 रुपये प्रति किग्रा?, महंगाई बम से निकला दम, 2023 की तुलना में 10 प्रतिशत धनतेरस की बिक्री कम

file photo

Highlightsमंगलवार को चांदी की कीमतें 35 प्रतिशत बढ़कर 100000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।पिछले साल धनतेरस पर यह 61,200 रुपये थी। पिछले साल धनतेरस 11 को मनाया गया था।

Dhanteras 2024: सोने की कीमतों में 33 प्रतिशत की तीव्र वार्षिक वृद्धि के कारण धनतेरस पर सोने की बिक्री में मात्रा के लिहाज से सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है। उद्योग के जानकारों ने यह बात कही है। चूंकि हिंदू कैलेंडर में कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों तक की वस्तुओं की खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन धनतेरस बुधवार को दोपहर 1.11 बजे तक दो दिन मनाया जाना है, इसलिए सर्राफा कारोबारियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स में अधिक ग्राहकों की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 33 प्रतिशत बढ़कर 82000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं, जबकि पिछले साल धनतेरस पर यह 61,200 रुपये थी। पिछले साल धनतेरस 11 को मनाया गया था। मंगलवार को चांदी की कीमतें 35 प्रतिशत बढ़कर 100000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।

जबकि पिछले साल धनतेरस के दिन यह 74,000 रुपये थी। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष संयम मेहरा ने कहा, ‘‘सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद खरीदारी का रुझान अच्छा है। मात्रा के लिहाज से, हम पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत कमी रहने की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि मूल्य के लिहाज से यह 20 प्रतिशत अधिक होगा।’’

रिसाइकिल किए गए आभूषणों की बिक्री भी अच्छी रही। उन्होंने बताया कि 2, 3, 4, 5 और 8 ग्राम के सोने के सिक्के और चेन, झुमके और कंगन जैसे हल्के वजन के आभूषण अधिक बिक रहे हैं। मेहरा ने कहा कि धनतेरस का त्योहार बुधवार दोपहर तक है, इसलिए, ‘‘हमें अधिक कारोबार की उम्मीद है।’’

Web Title: Dhanteras 2024 Gold Rs 82000 per 10 grams and silver at Rs 100000 per kg inflation bomb out Dhanteras sales 10 percent less than 2023

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे