धनलक्ष्मी बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 11.5 प्रतिशत बढ़कर 6.79 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: July 28, 2021 16:10 IST2021-07-28T16:10:32+5:302021-07-28T16:10:32+5:30

Dhanlaxmi Bank net profit up 11.5 per cent to Rs 6.79 crore in Q1 | धनलक्ष्मी बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 11.5 प्रतिशत बढ़कर 6.79 करोड़ रुपये रहा

धनलक्ष्मी बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 11.5 प्रतिशत बढ़कर 6.79 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, 28 जुलाई निजी क्षेत्र के धनलक्ष्मी बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में करीब 11.5 प्रतिशत बढ़कर 6.79 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से फंसे कर्ज को लेकर प्रावधान कम होने से बैंक का लाभ बढ़ा है।

वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में बैंक को 6.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

धनलक्ष्मी बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय 14 प्रतिशत घटकर 239.02 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 278.62 करोड़ रुपये थी।

बैंक का सकल एनपीए (गैर-ïनिïष्पादित परिसंपत्ति) यानी फंसा कर्ज बढ़कर कुल ऋण का 9.27 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में सकल एनपीए 6.89 प्रतिशत था।

राशि के हिसाब से सकल एनपीए आलोच्य तिमाही में बढ़कर 641.53 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 464.45 करोड़ रुपये था।

बैंक का शुद्ध एनपीए भी जून 2021 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 4.58 प्रतिशत (300.86 करोड़ रुपये) रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.18 प्रतिशत (140.04) करोड़ रुपये था।

हालांकि बैंक का एनपीए और आपात स्थिति के लिये प्रावधान आलोच्य तिमाही में घटकर 2.10 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 37.02 करोड़ रुपये था।

बैंक के अनुसार रिजर्व बैंक के कोविड संबंधित दबाव के लिये पुनर्गठन योजना के तहत कुल 66 खातों को इसके अंतर्गत लाभ दिये गये। इन खातों के एवज में प्रावधान 6.21 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhanlaxmi Bank net profit up 11.5 per cent to Rs 6.79 crore in Q1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे