डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों की निलंबन अवधि 31 मार्च तक बढ़ायी

By भाषा | Updated: February 26, 2021 23:48 IST2021-02-26T23:48:58+5:302021-02-26T23:48:58+5:30

DGCA extends suspension period for international commercial passenger flights to 31 March | डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों की निलंबन अवधि 31 मार्च तक बढ़ायी

डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों की निलंबन अवधि 31 मार्च तक बढ़ायी

मुंबई, 26 फरवरी विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाएं निलंबित रखने की अवधि 31 मार्च तक के लिये बढ़ा दी।

कोविड-19 महामारी के कारण अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन पिछले साल 23 मार्च से निलंबित है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘सक्षम प्राधिकरण ने 26 जून, 2020 के परिपत्र की वैधता बढ़ा दी है...।’’ इसके तहत भारत से आौर भारत के लिये अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं 31 मार्च, 2021 तक 23.59 मिनट तक निलंबित रहेगी।

हालांकि चुनिंदा मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों को सक्षम प्राधिकरण द्वारा मामला-दर-मामला आधार पर अनुमति दी जा सकती है।

परिपत्र के अनुसार पाबंदी मालवाहक उड़ानों और डीजीसीए की मंजूरी वाले उड़ानों पर लागू नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DGCA extends suspension period for international commercial passenger flights to 31 March

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे