देवयानी इंटरनेशनल के आईपीओ को दूसरे दिन 6.61 गुना अभिदान मिला

By भाषा | Updated: August 5, 2021 23:17 IST2021-08-05T23:17:37+5:302021-08-05T23:17:37+5:30

Devyani International's IPO subscribed 6.61 times on the second day | देवयानी इंटरनेशनल के आईपीओ को दूसरे दिन 6.61 गुना अभिदान मिला

देवयानी इंटरनेशनल के आईपीओ को दूसरे दिन 6.61 गुना अभिदान मिला

नयी दिल्ली पांच अगस्त पिज़्ज़ा हट, केएफसी और कोस्टा कॉफी इन इंडिया की फ्रेंचाइजी देवयानी इंटरनेशनल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 6.61 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

कंपनी ने आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपये के नए शेयर और 15,53,33,330 इक्विटी शेयरों को बिक्री पेशकश के अंतर्गत रखा है।

एनएसई पर जारी आंकड़ों के अनुसार 1,838 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत कंपनी को कुल 74,40,74,100 शेयर के लिए बोलियां मिली है जबकि पेशकश 11,25,69,719 शेयर की है।

कंपनी को गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 6.37 गुना, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 1.32 गुना और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 22.94 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। इस निर्गम के लिए कीमत दायरा 86-90 रुपये प्रति शेयर है।

आईपीओ के लिये आवेदन शुक्रवार शाम पांच बजे तक दिये जा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Devyani International's IPO subscribed 6.61 times on the second day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे