देवयानी इंटरनेशनल ने एंकर निवेशकों से 825 करोड़ रुपये जुटाए

By भाषा | Updated: August 4, 2021 12:24 IST2021-08-04T12:24:13+5:302021-08-04T12:24:13+5:30

Devyani International raises Rs 825 cr from anchor investors | देवयानी इंटरनेशनल ने एंकर निवेशकों से 825 करोड़ रुपये जुटाए

देवयानी इंटरनेशनल ने एंकर निवेशकों से 825 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली, चार अगस्त भारत में पिज्जा हट, केएफसी और कोस्टा कॉफी की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी देवयानी इंटरनेशनल ने बुधवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 825 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बयान के मुताबिक कंपनी ने 41 एंकर निवेशकों को 90 रुपये प्रति शेयर की दर से 9.16 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है, जिसकी कुल राशि 825 करोड़ रुपये है।

देवयानी इंटरनेशनल ने बताया कि इस दौरान कुल 28 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने हिस्सा लिया, जिनमें अबू धाबी निवेश प्राधिकरण, फिडेलिटी और गोल्डमैन सैक्स शामिल हैं।

इसके अलावा एंकर बुक में छह म्यूचुअल फंड, छह जीवन बीमा कंपनियों और एक सामान्य बीमा कंपनी सहित 13 घरेलू निवेशकों ने भी भाग लिया।

देवयानी इंटरनेशनल ने अपने 1,838 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत कीमत का दायरा 86-90 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 155,333,330 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश इसमें शामिल है।

कीमत के ऊपरी छोर पर कंपनी को आईपीओ से 1,838 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Devyani International raises Rs 825 cr from anchor investors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे