विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद सोयाबीन, बिनौला, मूंगफली में गिरावट

By भाषा | Published: November 25, 2021 08:41 PM2021-11-25T20:41:24+5:302021-11-25T20:41:24+5:30

Despite the rise in foreign markets, fall in soybean, cottonseed, groundnut | विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद सोयाबीन, बिनौला, मूंगफली में गिरावट

विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद सोयाबीन, बिनौला, मूंगफली में गिरावट

नयी दिल्ली, 25 नवंबर मलेशिया एक्सचेंज में तेजी के रुख के बावजूद शिकागो एक्सचेंज के बंद होने से तेल तिलहन कारोबार प्रभावित रहा। इससे देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में बृहस्पतिवार को सोयाबीन, मूंगफली, बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई जबकि सरसों के बड़े मिलों की मांग कम होने से सरसों तेल तिलहन के भाव नरमी के साथ बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 0.15 प्रतिशत की तेजी थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज बंद था। आयातकों को सीपीओ और पामोलीन का आयात करना महंगा बैठ रहा है क्योंकि स्थानीय बाजार में उससे सस्ते भाव पर आयातित तेल उपलब्ध हैं जिसकी वजह से आयातकों को महंगा खरीद करने के बाद भी स्थानीय बाजार में अपना माल सस्ते में बेचना पड़ रहा है। मलेशिया एक्सचेंज में तेजी होने के बीच सीपीओ और पामोलीन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

सूत्रों ने बताया प्लांट वालों को सोयाबीन और बिनौला की पेराई में नुकसान है क्योंकि आयातित सोयाबीन तेल कहीं सस्ते में बाजार में उपलब्ध है। प्लांट वालों को सोयाबीन दाना 6,700 रुपये क्विन्टल के भाव मिल रहा है और पेराई करने में उनको लगभग 200 रुपये क्विन्टल का नुकसान है। इसी तरह बिनौला पेराई मिलों को भी पेराई करने में नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस स्थिति के कारण बिनौला और सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट है।

सोयाबीन के तेल रहित खल की मांग की वजह से सोयाबीन दाना और लूज के भाव लाभ के साथ बंद हुए।

उन्होंने कहा कि बिनौला के सस्ता होने से मूंगफली तेल कीमतों में भी गिरावट आई। गिरावट के आम रुख के बीच सामान्य कारोबार के दौरान सरसों तेल तिलहन के भाव भी नरमी दर्शाते बंद हुए।

बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 9,020 - 9,050 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,000 - 6,085 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,300 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,940 - 2,065 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,820 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,760 -2,785 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,840 - 2,950 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,700 - 18,200 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,650 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,260 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,070

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,450 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,550 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,800 (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 6,600 - 6,700, सोयाबीन लूज 6,450 - 6,500 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 3,825 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Despite the rise in foreign markets, fall in soybean, cottonseed, groundnut

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे