महामारी के बावजूद बीते वित्त वर्ष में एनारॉक की आय 18 प्रतिशत बढ़कर 302 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Published: April 11, 2021 12:14 PM2021-04-11T12:14:42+5:302021-04-11T12:14:42+5:30

Despite the epidemic, Enarock's income rose 18 percent to Rs 302 crore in the last financial year. | महामारी के बावजूद बीते वित्त वर्ष में एनारॉक की आय 18 प्रतिशत बढ़कर 302 करोड़ रुपये पर

महामारी के बावजूद बीते वित्त वर्ष में एनारॉक की आय 18 प्रतिशत बढ़कर 302 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल संपत्ति सलाहकार एनारॉक की आमदनी बीते वित्त वर्ष 2020-21 में 18 प्रतिशत बढ़कर 302 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। कंपनी के चेयरमैन अनुज पुरी ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद हमारी आय बढ़ी है।

पुरी ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा कि बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने डेवलपर्स की ओर से 16,240 करोड़ रुपये मूल्य की 14,700 इकाइयों की बिक्री की। यह आंकड़ा 2019-20 की तुलना में अधिक है। उस समय कंपनी ने 11,000 करोड़ रुपये की 12,710 आवासीय इकाइयों की बिक्री की थी।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से पहले चार माह के दौरान आवासीय इकाइयों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी। हालांकि, उसके बाद घरों की मांग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि बीते वित्त वर्ष में हमारा राजस्व 302 करोड़ रुपये रहा। एनारॉक आवास ब्रोकरेज कारोबार की प्रमुख कंपनी है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का राजस्व 256 करोड़ रुपये रहा था।

पुरी ने कहा कि कंपनी के कारोबार में मुख्य हिस्सा आवासीय संपत्तियों की बिक्री से ब्रोकरेज आय का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Despite the epidemic, Enarock's income rose 18 percent to Rs 302 crore in the last financial year.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे