नयी दिल्ली, दो नवंबर आपूर्ति श्रृंखला क्षेत्र की कंपनी डेल्हीवरी ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 7,460 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है।
मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ के तहत 5,000 करोड़ रुपये ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इसमें मौजूदा निवेशकों द्वारा 2,460 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं।
निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं, अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।