Delhi Pension News: दिल्ली में 100000 बुजुर्गों को तोहफा, 5 माह बाद पेंशन बहाल, किसे मिलेगा हर माह 2500 रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2024 13:37 IST2024-08-23T11:44:21+5:302024-08-23T13:37:56+5:30

Delhi Pension News: पेंशन 60 वर्ष से अधिक आयु के उन बुजुर्गों के लिए है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 100000 रुपये से कम है।

Delhi Pension News Gift 100000 senior citizens elderly people pension restored 5 months  who will get Rs 2500 know how you can avail benefit minister atishi | Delhi Pension News: दिल्ली में 100000 बुजुर्गों को तोहफा, 5 माह बाद पेंशन बहाल, किसे मिलेगा हर माह 2500 रुपये

file photo

HighlightsDelhi Pension News: केजरीवाल सरकार ने बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन शुरू कर दी हैDelhi Pension News: पांच महीने की पेंशन बुजुर्गों के बैंक खातों में जमा हो रही है।Delhi Pension News: दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रोकी हुई थी।

Delhi Pension News: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में बुजुर्गों को अब पेंशन मिलनी शुरू हो गई है। उन्होंने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर पिछले पांच महीने से पेंशन में अपना योगदान नहीं देना का आरोप भी लगाया। आतिशी ने कहा कि शहर के एक लाख लाभार्थियों में से 90 हजार को बृहस्पतिवार को ही उनका पिछला बकाया मिल गया। अन्य को भुगतान कर दिया जाएगा। मंत्री ने दावा किया, ‘इस योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन में से दिल्ली सरकार 2,200 रुपये और केंद्र सरकार 300 रुपये का भुगतान करती है।

पिछले पांच महीने से पेंशन लंबित थी क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार अपना योगदान नहीं दे रही थी।’’ उन्होंने कहा कि योजना की शर्तें कुछ इस तरह की हैं कि केंद्र का पेंशन में कम योगदान होने के बावजूद एक लाख लाभार्थियों की पेंशन केंद्र से लंबित भुगतान के कारण अटकी रही। आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली के बुजुर्गों को पुलकित करने वाली खबर।

पिछले पांच महीने से केंद्र की भाजपा सरकार ने दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रोकी हुई थी। बुजुर्ग बेहद परेशान थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि काफी संघर्ष के बाद (अरविंद) केजरीवाल नीत सरकार ने बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन शुरू कर दी है। पिछले पांच महीने की पेंशन बुजुर्गों के बैंक खातों में जमा हो रही है।’’

यह पेंशन 60 वर्ष से अधिक आयु के उन बुजुर्गों के लिए है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रुपये से कम है। इस योजना के तहत 60 से 69 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को दो हजार रुपये प्रति माह दिए जाते जाते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थियों को 500 रुपये प्रति माह अतिरिक्त दिए जाते हैं। योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को ढाई हजार रुपये प्रति माह मिलते हैं।

Web Title: Delhi Pension News Gift 100000 senior citizens elderly people pension restored 5 months  who will get Rs 2500 know how you can avail benefit minister atishi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे