Delhi Pension News: दिल्ली में 100000 बुजुर्गों को तोहफा, 5 माह बाद पेंशन बहाल, किसे मिलेगा हर माह 2500 रुपये
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2024 13:37 IST2024-08-23T11:44:21+5:302024-08-23T13:37:56+5:30
Delhi Pension News: पेंशन 60 वर्ष से अधिक आयु के उन बुजुर्गों के लिए है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 100000 रुपये से कम है।

file photo
Delhi Pension News: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में बुजुर्गों को अब पेंशन मिलनी शुरू हो गई है। उन्होंने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर पिछले पांच महीने से पेंशन में अपना योगदान नहीं देना का आरोप भी लगाया। आतिशी ने कहा कि शहर के एक लाख लाभार्थियों में से 90 हजार को बृहस्पतिवार को ही उनका पिछला बकाया मिल गया। अन्य को भुगतान कर दिया जाएगा। मंत्री ने दावा किया, ‘इस योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन में से दिल्ली सरकार 2,200 रुपये और केंद्र सरकार 300 रुपये का भुगतान करती है।
VIDEO | "One lakh senior citizens of Delhi were very worried since last five months. They were thinking that their son Arvind Kejriwal, who used to take care of them, was in jail and that is why their pension has been stopped. They felt that there was no one to fight for them.… pic.twitter.com/Dak3IxcyOw
— Press Trust of India (@PTI_News) August 23, 2024
पिछले पांच महीने से पेंशन लंबित थी क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार अपना योगदान नहीं दे रही थी।’’ उन्होंने कहा कि योजना की शर्तें कुछ इस तरह की हैं कि केंद्र का पेंशन में कम योगदान होने के बावजूद एक लाख लाभार्थियों की पेंशन केंद्र से लंबित भुगतान के कारण अटकी रही। आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली के बुजुर्गों को पुलकित करने वाली खबर।
.@ArvindKejriwal सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशनधारकों के हित में महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ़्रेंस। LIVE https://t.co/t2oqejRBOt
— Atishi (@AtishiAAP) August 23, 2024
पिछले पांच महीने से केंद्र की भाजपा सरकार ने दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रोकी हुई थी। बुजुर्ग बेहद परेशान थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि काफी संघर्ष के बाद (अरविंद) केजरीवाल नीत सरकार ने बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन शुरू कर दी है। पिछले पांच महीने की पेंशन बुजुर्गों के बैंक खातों में जमा हो रही है।’’
यह पेंशन 60 वर्ष से अधिक आयु के उन बुजुर्गों के लिए है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रुपये से कम है। इस योजना के तहत 60 से 69 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को दो हजार रुपये प्रति माह दिए जाते जाते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थियों को 500 रुपये प्रति माह अतिरिक्त दिए जाते हैं। योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को ढाई हजार रुपये प्रति माह मिलते हैं।