टमाटर के दाम में राजधानी दिल्ली में लगी आग, 100 रु प्रति किलो पहुंचे दाम

By आकाश चौरसिया | Updated: July 21, 2024 11:57 IST2024-07-21T11:09:09+5:302024-07-21T11:57:53+5:30

भारत भर में टमाटर के दाम 20 जुलाई को 73 रु प्रति किलो के हिसाब से बिके, लेकिन नए आंकड़ों में अब टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलोग्राम जा पहुंची, जिससे अब लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

delhi markets tomato price rocket price Rs. 100/kg | टमाटर के दाम में राजधानी दिल्ली में लगी आग, 100 रु प्रति किलो पहुंचे दाम

फाइल फोटो

Highlightsअभी दिल्ली में 100 रु प्रति किलो टमाटर मिल रहा हैहालांकि प्याज और आलू भी महंगा हो गयासप्लाई की कमी की वजह से ऐसा हुआ

नई दिल्ली:दिल्ली में टमाटर के दाम थोक बाजार में 100 रुपए किलो पर पहुंच गए हैं, ये रेट बीते शुक्रवार से राजधानी में बने हुए हैं। हालांकि, दूसरी बड़ी समस्या ये आई कि बाढ़, बारिश की वजह से सप्लाई आने में कमी हुई, तो रेट भी तूफान का रूप लेते हुए अपने चरम पर है। गौरतलब है कि देश भर में सप्लाई होने में इसी तरह की कमी देखने को मिल रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार के उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, नई दिल्ली में मदर डेयरी के सफल आउटलेट्स पर टमाटर 100 रु प्रति किलो के हिसाब से खुदरा बिक्री हो रही है, जबकि अन्य बाजारों में 93 रु प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक्री हो रही।

भारत भर में टमाटर के दाम 20 जुलाई को 73 रु प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे थे, इस आंकड़ें को केंद्रीय उभोक्ता विभाग द्वारा जारी किया गया है। 

प्याज के दाम
प्याज की कीमतें: 20 जुलाई को पश्चिमी दिल्ली में सफल स्टोर्स पर प्याज 46.90 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार स्थानीय बाजारों में प्याज की कीमत 50 रु प्रति किलो है और राष्ट्रीय औसत कीमत 44.16 रु प्रति किलोग्राम है।

आलू की कीमत 
शनिवार को मदर डेयरी स्टोर्स पर आलू 41.90 रु प्रति किलोग्राम बेचा गया। उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, स्थानीय बाजारों में आलू खुदरा बिक्री 40 रुपए प्रति किलोग्राम पर और राष्ट्रीय औसत कीमत 37.22 रुपए प्रति किलोग्राम पर रेट जारी हैं।

Web Title: delhi markets tomato price rocket price Rs. 100/kg

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे