Delhi Budget 2025: 80,000 करोड़ रुपये का हो सकता बजट?, बीजेपी सरकार पेश करेगी पहला बजट, जानें मुख्य मुद्दे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2025 07:17 IST2025-03-25T07:15:49+5:302025-03-25T07:17:25+5:30
Delhi Budget 2025: सरकारी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा में पेश होने वाला 2025-26 का बजट 80,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है।

file photo
Delhi Budget 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत दिल्ली सरकार मंगलवार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करेगी, जिसमें यमुना नदी की सफाई, बुनियादी ढांचा विकास और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने जैसे चुनावी वादों को लागू करने के लिए धन का प्रावधान किया जाएगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले 'विकसित दिल्ली' की 'मिठास' के प्रतीक के रूप में 'खीर' समारोह का आयोजन किया। सरकारी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा में पेश होने वाला 2025-26 का बजट 80,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है।
विपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं करने के लिए रेखा गुप्ता सरकार की आलोचना की। उन्होंने बजट सत्र की शुरुआत में भाजपा द्वारा आयोजित खीर समारोह पर कटाक्ष करते हुए कहा, "दिल्ली का बजट खीर बनाकर नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था के आंकड़ों के आधार पर बनाया जा सकता है।"