Dearness Allowance hike: 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया, लाखों कर्मचारी को दशहरा और दिवाली तोहफा, एक जुलाई, 2023 से प्रभावी, जानें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 24, 2023 09:27 IST2023-10-24T09:25:20+5:302023-10-24T09:27:21+5:30

Dearness Allowance hike: रेलवे बोर्ड ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) मूल वेतन के 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया है, जो एक जुलाई, 2023 से प्रभावी माना जाएगा।

Dearness Allowance hike Good news Railway employees as Board announces 4% hike in DA Details here 42 percent to 46 percent basic pay effective from July 1-2023 | Dearness Allowance hike: 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया, लाखों कर्मचारी को दशहरा और दिवाली तोहफा, एक जुलाई, 2023 से प्रभावी, जानें

file photo

Highlightsमहंगाई भत्ते को मूल वेतन के 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया है। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए एरियर के साथ जुलाई से अगले वेतन में मिलेगा।15,000 करोड़ रुपये के बोनस को मंजूरी देने के पांच दिन बाद आई है।

Dearness Allowance hike: रेलवे बोर्ड ने लाखों कर्मचारी को तोहफा दिया है। 1 जुलाई, 2023 से अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को मूल वेतन के 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया है। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए एरियर के साथ जुलाई से अगले वेतन में मिलेगा।

बोर्ड ने 23 अक्टूबर, 2023 को ‘ऑल इंडिया रेलवेज एंड प्रोडक्शन यूनिट्स’ के महाप्रबंधकों और मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें यह कहा गया है कि यह निर्णय लेते हुए बहुत खुशी हो रही है कि रेलवे कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता चार मूल वेतन के मौजूदा 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया गया है जो एक जुलाई, 2023 से प्रभावी माना जाएगा।

रेलवे बोर्ड की यह घोषणा केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लगभग 15,000 करोड़ रुपये के बोनस को मंजूरी देने के पांच दिन बाद आई है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में चार प्रतिशत वृद्धि भी शामिल है। कर्मचारियों को अगले महीने के वेतन में, जुलाई से बकाया राशि के साथ बढ़ा हुआ डीए मिलेगा।

रेलवे कर्मचारी संघों ने दिवाली से पहले इस घोषणा का स्वागत किया है। ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, "कर्मचारियों को जुलाई से डीए मिलना था, इसलिए इसे पाना कर्मचारियों का अधिकार था। मैं दिवाली से पहले इसके भुगतान की घोषणा करने के फैसले का स्वागत करता हूं।"

नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन के महासचिव एम राघवैया ने कहा कि डीए का भुगतान उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर किया जाता है और इसका उद्देश्य (कर्मचारियों पर) महंगाई का असर नहीं पड़ने देना है। 

Web Title: Dearness Allowance hike Good news Railway employees as Board announces 4% hike in DA Details here 42 percent to 46 percent basic pay effective from July 1-2023

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे