3498 करोड़ रुपये में डील?, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड ने सेंचुरी पल्प को आईटीसी को बेचा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2025 09:28 IST2025-04-01T09:28:13+5:302025-04-01T09:28:48+5:30

लुगदी एवं कागज इकाई सेंचुरी पल्प एंड पेपर का विनिवेश कंपनी की मूल्य जुटाने की कवायद का हिस्सा है।

Deal for Rs 3498 crore? Aditya Birla Real Estate Ltd sells Century Pulp to ITC | 3498 करोड़ रुपये में डील?, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड ने सेंचुरी पल्प को आईटीसी को बेचा

सांकेतिक फोटो

Highlightsकारोबार- रियल एस्टेट में विकास के अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।रणनीतिक पोर्टफोलियो विकल्प है और कंपनी के शेयरधारकों के लिए मूल्य जुटाता है।

नई दिल्लीः आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड (एबीआरईएल) ने संपत्ति कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने की अपनी रणनीति के तहत सोमवार को अपना लुगदी एवं कागज कारोबार 3,498 करोड़ रुपये में आईटीसी को बेचने की घोषणा की। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने उत्तराखंड के लालकुआं में स्थित लुगदी एवं कागज उपक्रम आईटीसी लिमिटेड को बेचने के लिए कारोबार हस्तांतरण समझौता को मंजूरी दे दी है। रियल एस्टेट कंपनी ने कहा, ‘‘कारोबार का हस्तांतरण 3,498 करोड़ रुपये की एकमुश्त नकद राशि के लिए होगा, जिसका भुगतान आईटीसी की तरफ से आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट को किया जाएगा।’’ लुगदी एवं कागज इकाई सेंचुरी पल्प एंड पेपर का विनिवेश कंपनी की मूल्य जुटाने की कवायद का हिस्सा है।

बयान के मुताबिक, इस बिक्री से कंपनी को अपने मुख्य कारोबार- रियल एस्टेट में विकास के अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट के प्रबंध निदेशक आर के डालमिया ने कहा, ‘‘एबीआरईएल की तरफ से लुगदी एवं कागज उपक्रम का विनिवेश एक रणनीतिक पोर्टफोलियो विकल्प है और कंपनी के शेयरधारकों के लिए मूल्य जुटाता है।’’

डालमिया ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में सेंचुरी पल्प एंड पेपर मजबूत प्रदर्शन और उच्च स्थिरता मानकों का पर्याय बन गया है। आकार और मूल्य में इसे अगले स्तर पर ले जाने के लिए कंपनी को एक विश्वसनीय एवं अच्छी तरह से स्थापित कंपनी आईटीसी मिलने पर खुशी है।’’

Web Title: Deal for Rs 3498 crore? Aditya Birla Real Estate Ltd sells Century Pulp to ITC

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे