डीसीएम श्रीराम गुजरात, उत्तर प्रदेश में अस्पतालों में सात ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगी

By भाषा | Published: May 11, 2021 08:08 PM2021-05-11T20:08:20+5:302021-05-11T20:08:20+5:30

DCM Shriram to set up seven oxygen plants in hospitals in Gujarat, Uttar Pradesh | डीसीएम श्रीराम गुजरात, उत्तर प्रदेश में अस्पतालों में सात ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगी

डीसीएम श्रीराम गुजरात, उत्तर प्रदेश में अस्पतालों में सात ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगी

नयी दिल्ली, 11 मई डीसीएम श्रीराम लि. ने मंगलवार को कहा कि वह इस माह के अंत तक गुजरात और उत्तर प्रदेश के एक-एक जिलों के सरकारी अस्पतालों में सात ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘प्रेशर स्विंग एब्जॉर्प्शन’ प्रौद्योगिकी आधारित एक ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र की क्षमता 10,000 लीटर प्रति घंटा होगी।

बयान के अनुसार ये सात ऑक्सीजन संयंत्र सरकारी अस्पतालों में मई अंत तक लगाये जाएंगे। ये संयंत्र गुजरात के भरूच और उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लगाये जाएंगे।

कंपनी के चेयरमैन और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक अजय श्रीराम ने कहा, ‘‘मौजूदा संकट को देखते हुए,

हम ऑक्सीजन संयंत्र लगाकर तथा ऑक्सीजन कनसेन्ट्रेटर उपलब्ध कराकर अपने लोगों की मदद के लिये राज्य सरकारों/स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’

डीसीएम श्रीराम लि. ने राजस्थान के कोटा मेडिकल कॉलेज को 100 ऑक्सीजन कनसेन्ट्रेटर उपलब्ध कराया है। साथ ही कंपनी ने मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिये तकनीकी मदद उपलब्ध करायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DCM Shriram to set up seven oxygen plants in hospitals in Gujarat, Uttar Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे