डीएएमईपीएल की भुगतान आदेश की मांग पर सोमवार को होगी सुनवाई

By भाषा | Updated: December 5, 2021 18:12 IST2021-12-05T18:12:18+5:302021-12-05T18:12:18+5:30

DAMEPL's demand for payment order will be heard on Monday | डीएएमईपीएल की भुगतान आदेश की मांग पर सोमवार को होगी सुनवाई

डीएएमईपीएल की भुगतान आदेश की मांग पर सोमवार को होगी सुनवाई

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर दिल्ली उच्च न्यायालय सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड (डीएएमईपीएल) की तरफ से दायर उस अर्जी पर सुनवाई करेगी जिसमें 4,600 करोड़ रुपये के भुगतान संबंधी मध्यस्थता पंचाट के आदेश पर अमल की मांग की गई है।

इस याचिका पर सुनवाई न्यायाधीश सुरेश कुमार करेंगे। उन्होंने ही गत सितंबर में डीएएमईपीएल की अर्जी पर नोटिस जारी किया था। कंपनी ने पंचाट के आदेश के अनुरूप दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से 4,600 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है।

एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के विकास एवं परिचालन से जुड़ी रही डीएएमईपीएल अनिल अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की अनुषंगी कंपनी है। बाद में वह ढांचागत खामियों का हवाला देते हुए इस मेट्रो लाइन के परिचालन से अलग हो गई थी। जिसके बाद बकाया भुगतान को लेकर मामला मध्यस्थता पंचाट में गया था।

पंचाट ने वर्ष 2017 में फैसला डीएएमईपीएल के पक्ष में दिया था जिसे डीएमआरसी ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। हालांकि उच्चतम न्यायालय के गत 23 नवंबर को आए फैसले से डीएमआरसी को झटका लगा है जिसमें उसने पंचाट आदेश को सही ठहराने वाले फैसले पर पुनर्विचार करने से मना कर दिया।

अब कानूनी बाधाएं दूर होने के बाद अनिल अंबानी समूह की यह कंपनी डीएमआरसी से बकाया रकम के भुगतान की मांग कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DAMEPL's demand for payment order will be heard on Monday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे