डालमिया भारत शुगर का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ घटकर 124 करोड़ पर

By भाषा | Updated: July 30, 2021 22:55 IST2021-07-30T22:55:39+5:302021-07-30T22:55:39+5:30

Dalmia Bharat Sugar's net profit declines to 124 crores in the first quarter | डालमिया भारत शुगर का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ घटकर 124 करोड़ पर

डालमिया भारत शुगर का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ घटकर 124 करोड़ पर

नयी दिल्ली 30 जुलाई डालमिया समूह की डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लि. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 124.34 करोड़ रुपये रहा। कोविड-19 के कारण पैदा हुई बाधाओं से उसकी बिक्री प्रभावित हुई जिससे लाभ में कमी आई।

कंपनी ने बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 125.86 करोड़ रुपये था।

कंपनी की चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल आय घटकर 823 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 898 करोड़ रुपये थी।

डालमिया भारत शुगर की विज्ञप्ति के अनुसार अप्रैल-जून, 2021-22 तिमाही के दौरान चीनी की बिक्री 1.96 लाख टन रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 2.03 लाख टन थी। इस दौरान आसवनी उत्पाद (एथेनॉल) की बिक्री 2.04 करोड़ लीटर रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.24 करोड़ लीटर थी।

सह-विद्युत् उत्पादन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.90 करोड़ यूनिट रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही के दौरान यह 8.61 करोड़ यूनिट था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dalmia Bharat Sugar's net profit declines to 124 crores in the first quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे