डेमलर इंडिया ने अंशुम जैन को नया सीओओ नियुक्त किया

By भाषा | Updated: August 2, 2021 21:42 IST2021-08-02T21:42:29+5:302021-08-02T21:42:29+5:30

Daimler India appoints Anshum Jain as new COO | डेमलर इंडिया ने अंशुम जैन को नया सीओओ नियुक्त किया

डेमलर इंडिया ने अंशुम जैन को नया सीओओ नियुक्त किया

नयी दिल्ली, दो अगस्त वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) ने सोमवार को कहा कि उसने अंशुम जैन को तत्काल प्रभाव से कंपनी का नया मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है।

अपनी नई भूमिका में जैन कंपनी के आपूर्तिकर्ता प्रबंधन और रसद सहित विभिन्न कार्यों के लिए जिम्मेदार होंगे।

जैन के पास भारत, अमेरिका और जर्मनी में लाभ एवं घाटे (पीएंडएल) की जिम्मेदारी के साथ बड़े विनिर्माण कार्यों के सभी पहलुओं के प्रबंधन और नेतृत्व में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

उनकी सबसे हालिया भूमिका वर्टजेन (जॉन डीरे) में मुख्य परिचालन अधिकारी की थी, जहां वे भारत के परिचालन का नेतृत्व कर रहे थे। वर्टजेन से पहले, वह डेमग क्रेन्स, एमटीयू (डेमलर), कमिंस और बॉश से जुड़े थे।

डीआईसीवी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सत्यकाम आर्य ने एक बयान में कहा, "जैन डीआईसीवी में सीओओ की भूमिका के लिए सबसे सही पसंद है क्योंकि उनके पास विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने का एक मजबूत वैश्विक अनुभव और सिद्ध मजबूती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Daimler India appoints Anshum Jain as new COO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे