Dabur India-GST Payment: 320.60 करोड़ रुपये का जीएसटी भुगतान करे डाबर इंडिया, कंपनी ने कहा- देनदारी के बारे में सूचना मिली, ब्याज और जुर्माने के साथ जल्द जमा करे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 17, 2023 17:31 IST2023-10-17T17:30:57+5:302023-10-17T17:31:53+5:30
Dabur India-GST Payment: कंपनी ने कहा, ‘‘डाबर को केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) अधिनियम, 2017 की धारा 74(5) के तहत कर देनदारी के बारे में सूचना मिली है। इसमें जीएसटी के रूप में 320.60 करोड़ रुपये ब्याज और जुर्माने के साथ भुगतान करने की सलाह दी गयी है...

file photo
Dabur India-GST Payment: तेल, साबुन जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली डाबर को 320.60 करोड़ रुपये का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान करने का नोटिस मिला है। डाबर इंडिया ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी संबंधित प्राधिकरण के पास मामले को गुण-दोष के आधार पर चुनौती देगी।
कंपनी ने कहा, ‘‘डाबर को केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) अधिनियम, 2017 की धारा 74(5) के तहत कर देनदारी के बारे में सूचना मिली है। इसमें जीएसटी के रूप में 320.60 करोड़ रुपये ब्याज और जुर्माने के साथ भुगतान करने की सलाह दी गयी है...
ऐसा नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।’’ हालांकि, डाबर ने यह साफ किया है कि जीएसटी की मांग से कंपनी की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कंपनी के अनुसार, ‘‘प्रभाव अंतिम कर देनदारी तक सीमित होगा...।’’