नई दिल्ली: हाल के दिनों में क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता दुनिया भर में बढ़ी है। कई लोग इसमें निवेश कर रहे हैं। भारत में भी क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज बढ़ रहा है। इस बीच दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक रेस्तरां ने अनोखी पहल शुरू की है।
इस रेस्तरां में अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर कई डिश हैं, जिसे आप ऑर्डर कर सकते हैं। यही नहीं, आप बिल का भुगतान भी पारंपरिक रुपये-पैसे से इतर बिटकॉइन ट्रांसफर करके कर सकते हैं।
कनॉट प्लेस के Ardor 2.1 रेस्तरां की पहल
दिल्ली के Ardor 2.1 नाम के रेस्तरां ने ये पहल शुरू की है। फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रेस्तरां के मालिक सुवित कालरा ने बताया, 'क्रिप्टो एक अहम विषय बन रहा है। इसलिए हम भी इसे अपने तरीके से इसे एक्सप्लोर करना चाहते थे और यह समझना चाहते थे कि प्रयोग के संदर्भ में ये कैसे काम करता है। हम क्रिप्टो के माध्यम से भुगतान पर 20 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं। ग्राहक बिना किसी छूट के नकद, कार्ड या पेटीएम के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं। यहां खाने में बिटकॉइन टिक्का, सोलाना छोले भटूरे, पॉलीगॉन पिटा ब्रेड फलाफेल, एथेरियम बटर चिकन सहित और भी बहुत कुछ है।'
रेस्तरां को है बिटकॉइन वाले पहले ग्राहक का इंतजार
यहां थाली की कीमत 1,999 रुपये (टैक्स को छोड़कर) है। कालरा ने आगे बताया, 'यहां ऑर्डर देने के लिए पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया का इस्तेमाल हो रहा है। खाना ऑर्डर करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होता है। यह एक मजेदार प्रयोग है।' हालांकि, रेस्तरा को अभी वह पहला ग्राहक नहीं मिला है, जिसने पेमेंट के लिए क्रिप्टो का विकल्प चुना हो। वैसे 100 से अधिक डिजिटल थालियां बेची जा चुकी हैं।
हालांकि कालरा भारत में क्रिप्टो नियमों से संबंधित चुनौतियों से भी अवगत है। उन्होंन कहा, 'चूंकि हम अपनी बैलेंस शीट पर क्रिप्टो को नहीं रख सकते हैं, इसलिए जो भी भुगतान आएगा, उसे भारतीय मुद्रा में बदला जाएगा। हम नियमों के किसी उलझन में नहीं पड़ना चाहते हैं। हम क्रिप्टो को खरीद और बेच नहीं रहे हैं और उनसे मुनाफा भी नहीं कमा रहे हैं। हम नहीं जानते कि यह सफर कहां जाएगा। हो सकता है कि अगर ग्राहकों से पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं मिले तो आने वाले दिनों या हफ्तों में हम इस पर हंसेंगे और इसे भूल जाएंगे।'