देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन मई में 46.9 प्रतिशत बढ़ा : वर्ल्डस्टील

By भाषा | Updated: June 27, 2021 16:05 IST2021-06-27T16:05:46+5:302021-06-27T16:05:46+5:30

Crude steel production in the country increased by 46.9 percent in May: WorldSteel | देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन मई में 46.9 प्रतिशत बढ़ा : वर्ल्डस्टील

देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन मई में 46.9 प्रतिशत बढ़ा : वर्ल्डस्टील

नयी दिल्ली 27 जून देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन सालाना आधार पर मई में 46.9 प्रतिशत बढ़कर 92 लाख टन रहा। विश्व इस्पात संघ (वर्ल्डस्टील) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी। पिछले वर्ष मई में कच्चे इस्तपाल का उत्पादन 58 लाख टन था।

वर्ल्डस्टील ने कहा, ‘‘विश्व इस्पात संघ (वर्ल्डस्टील) को जानकारी देने वाले 64 देशों में आलोच्य माह के दौरान कच्चे इस्पात उत्पादन 16.5 प्रतिशत बढ़कर 17.44 करोड़ टन रहा।

रिपोर्ट के अनुसार मई में चीन में कच्चे इस्पात का उत्पादन 6.6 प्रतिशत बढ़कर 9.95 करोड़ टन रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 9.23 करोड़ टन था।

वर्ल्डस्टील के अनुसार मई में जापान का कच्चा इस्पात उत्पादन मई, 2020 के 59 लाख टन के मुकाबले 84 लाख टन पर पहुंच गया। आंकड़ों के अनुसार अमेरिका का उत्पादन मई 2020 के 42 लाख टन से बढ़ कर 72 लाख लाख टन रहा।

इसके अलावा रूस का मई का उत्पादन 66 लाख टन, दक्षिण कोरिया का 60 लाख टन, जर्मनी का 35 लाख टन, ईरान का 26 लाख टन तथा तुर्की और ब्राज़ील का कच्चे इस्पात का उत्पादन 32-32 लाख टन रहा।

विश्व इस्पात संघ के सदस्य वैश्विक इस्पात उत्पादन में 85 प्रतिशत योगदान करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crude steel production in the country increased by 46.9 percent in May: WorldSteel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे