बैंकों का ऋण 7.10 प्रतिशत बढ़ा, जमा में 10 प्रतिशत की वृद्धि

By भाषा | Published: January 2, 2020 11:56 PM2020-01-02T23:56:07+5:302020-01-02T23:56:07+5:30

एक साल पहले समान पखवाड़े में बैंकों का ऋण 92.87 लाख करोड़ रुपये और जमा 118.16 लाख करोड़ रुपये था।

Credit of banks increased by 7.10 percent, deposit increased by 10 percent | बैंकों का ऋण 7.10 प्रतिशत बढ़ा, जमा में 10 प्रतिशत की वृद्धि

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsनवंबर में उद्योग क्षेत्र को बैंकों का ऋण में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 27.72 लाख करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले समान अवधि में उद्योग को बैंक ऋण की वृद्धि चार प्रतिशत रही थी।

बैंकों का ऋण 20 दिसंबर को समाप्त पखवाड़े में 7.10 प्रतिशत बढ़कर 99.47 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान बैंकों का जमा 10.09 प्रतिशत बढ़कर 130.08 लाख करोड़ रुपये रहा। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

एक साल पहले समान पखवाड़े में बैंकों का ऋण 92.87 लाख करोड़ रुपये और जमा 118.16 लाख करोड़ रुपये था।

नवंबर में उद्योग क्षेत्र को बैंकों का ऋण में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 27.72 लाख करोड़ रुपये रहा।

एक साल पहले समान अवधि में उद्योग को बैंक ऋण की वृद्धि चार प्रतिशत रही थी।

समीक्षाधीन महीने में कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए बैंकों का ऋण 6.5 प्रतिशत बढ़ा।

एक साल पहले समान अवधि में कृषि के लिए बैंकों की ऋण वृद्धि 7.7 प्रतिशत रही थी। 

Web Title: Credit of banks increased by 7.10 percent, deposit increased by 10 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे