देश का पहला ‘अनाज एटीएम’ पायलट परियोजना के रूप में गुरुग्राम मे शुरू

By भाषा | Updated: July 14, 2021 21:20 IST2021-07-14T21:20:05+5:302021-07-14T21:20:05+5:30

Country's first 'Grain ATM' launched in Gurugram as a pilot project | देश का पहला ‘अनाज एटीएम’ पायलट परियोजना के रूप में गुरुग्राम मे शुरू

देश का पहला ‘अनाज एटीएम’ पायलट परियोजना के रूप में गुरुग्राम मे शुरू

चंडीगढ़, 14 जुलाई देश का पहला 'ग्रेन एटीएम' गुरुग्राम में पायलट परियोजना के रूप में स्थापित किया गया है और यह मशीन एक बार में पांच से सात मिनट के भीतर 70 किलो तक अनाज निकाल सकती है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ताओं को खाद्यान्न लेने के लिए सरकारी राशन डिपो के सामने कतार में नहीं लगना पड़ेगा क्योंकि हरियाणा सरकार उपभोक्ताओं को 'अनाज एटीएम' उपलब्ध कराएगी।

चौटाला ने कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम जिले में प्रायोगिक परियोजना के रूप में देश का पहला 'ग्रेन एटीएम' स्थापित किया गया है। चौटाला के पास खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी भी है।

उन्होंने कहा कि 'अनाज एटीएम' की स्थापना से राशन की मात्रा के समय और सही माप से संबंधित सभी शिकायतों का निवारण किया जाएगा।

उन्होंने यहां एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘इस मशीन को स्थापित करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सही मात्रा कम से कम परेशानी के साथ सही लाभार्थी तक पहुंचे।’’

चौटाला ने कहा कि इससे न केवल उपभोक्ताओं को लाभ होगा बल्कि सरकारी डिपो में खाद्यान्न की कमी की परेशानी भी समाप्त होगी और सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली में पहले की तुलना में अधिक पारदर्शिता आएगी।

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में इस पायलट परियोजना के सफल समापन के बाद राज्य भर के सरकारी डिपो में खाद्य आपूर्ति मशीनों को स्थापित करने की योजना है।

बयान में कहा गया है कि 'अनाज एटीएम' एक स्वचालित मशीन है जो बैंक एटीएम की तरह काम करती है।

इसमें कहा गया है, ‘‘इस मशीन को संयुक्त राष्ट्र के 'विश्व खाद्य कार्यक्रम' के तहत स्थापित किया जायेगा और इसे स्वचालित, बहु वस्तु, अनाज वितरण मशीन कहा जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Country's first 'Grain ATM' launched in Gurugram as a pilot project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे