लॉकडाउन जारी रहने पर उत्पादन पर असर पड़ सकता है: मारुति सुजुकी
By भाषा | Updated: May 4, 2021 22:00 IST2021-05-04T22:00:05+5:302021-05-04T22:00:05+5:30

लॉकडाउन जारी रहने पर उत्पादन पर असर पड़ सकता है: मारुति सुजुकी
नयी दिल्ली, चार मई देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच विभिन्न राज्यों में लगाये गये लॉकडाउन और कर्फ्यू जारी रहने पर उसके उत्पादन पर असर पड़ सकता है।
घरेलू यात्री वाहन वर्ग के बाजार में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली कार कंपनी का कहना है कि लॉकडाउन से उसकी बिक्री नेटवर्क के कामकाज पर असर पड़ेगा जिससे उसकी विनिर्माण गतिविधियां प्रभावित होने की आशंका है।
यह पूछे जाने पर कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच क्या कंपनी की उत्पादन गतिविधियों के प्रभावित होने की आशंका है, एमएसआई के चैयरमैन आर सी भार्गव ने पीटीआई-भाषा से कहा, "लॉकडाउन के जारी रहने पर असर पड़ सकता है क्योंकि तब बिक्री केंद्र बंद पड़े रहेंगे।"
यह पूछे जाने पर कि महामारी से जुड़ी बाधाओं के कारण क्या उत्पादन में 50 प्रतिशत तक की कमी हो सकती है, भार्गव ने कहा, "हमें इस समय नहीं पता कि आगे क्या होगा। यह सब इसके (लॉकडाउन) जारी रहने पर निर्भर करता है। अभी तो कुछ ही दिन हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।