नोएडा के पास दो एमएसएमई पार्क के निर्माण में तेजी आयी, 2,345 करोड़ रु का निवेश हुआ

By भाषा | Updated: August 17, 2021 19:31 IST2021-08-17T19:31:19+5:302021-08-17T19:31:19+5:30

Construction of two MSME parks near Noida picks up, Rs 2,345 crore investment | नोएडा के पास दो एमएसएमई पार्क के निर्माण में तेजी आयी, 2,345 करोड़ रु का निवेश हुआ

नोएडा के पास दो एमएसएमई पार्क के निर्माण में तेजी आयी, 2,345 करोड़ रु का निवेश हुआ

उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि नोएडा के पास दो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पार्क के निर्माण में तेजी आई है और 812 निवेशकों ने 2,345 करोड़ रुपये की लागत से इकाइयों की स्थापना के लिए प्रस्तावित स्थलों पर जमीन खरीदी है। अधिकारियों ने कहा कि इन पार्क में काम करने वाली कंपनियों से लगभग 43,000 लोगों के लिए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। ये पार्क यमुना एक्सप्रेस वे के साथ लगते सेक्टर 29 और 32 में बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्क को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (येइडा) द्वारा एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। येइडा इनवेस्टमेंट सेल के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, "दो एमएसएमई पार्क येइडा के सेक्टर 29 और 32 में बन रहे हैं जहां 812 निवेशकों को भूमि आवंटित की गयी है। कुल 239.61 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है। उन्होंने कहा, 'निवेशकों ने कंपनियां स्थापित करने के लिए 2,345.40 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिनसे 42,801 रोजगार अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Construction of two MSME parks near Noida picks up, Rs 2,345 crore investment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Medium Enterprises