प्रतिस्पर्धा आयोग दूरसंचार क्षेत्र पर अध्ययन जल्द जारी करेगा

By भाषा | Updated: December 27, 2020 22:13 IST2020-12-27T22:13:35+5:302020-12-27T22:13:35+5:30

Competition Commission will release study on telecom sector soon | प्रतिस्पर्धा आयोग दूरसंचार क्षेत्र पर अध्ययन जल्द जारी करेगा

प्रतिस्पर्धा आयोग दूरसंचार क्षेत्र पर अध्ययन जल्द जारी करेगा

(मनोज राममोहन)

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर प्रतिस्पर्धा आयोग जल्द ही दूरसंचार क्षेत्र पर अपने अध्ययन को जारी करेगा, जिसमें ओटीटी तथा ई-कॉमर्स मंचों सहित डिजिटल समाधान प्रदाताओं और दूरसंचार कंपनियों के बीच उभरे एकीकरण से संबंधित रुझान मुख्य रूप से शामिल हैं।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) किसी अनुचित व्यापार व्यवहारों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कदम उठाता रहता है और नियामक के चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि डिजिटल स्पेस के लिए प्रवर्तन को बाजार अध्ययन जैसे गैर-प्रवर्तन उपायों के जरिए लागू करना चाहिए।

इस समय नियामक डिजिटल बाजार में विलय और अधिग्रहण का अध्ययन कर रहा है, जिसमें वे सौदे भी शामिल हैं जो संभवत: उसकी जांच से बचे रह गए हैं।

गुप्ता ने कहा कि देश के दूरसंचार क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा की स्थिति स्पष्ट करने के लिए इस क्षेत्र में बाजार अध्ययन इस साल जनवरी में शुरू किया गया था और ये पूरा हो चुका है तथा इसे जल्द ही जारी किया जाएगा।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘अध्ययन में दूरसंचार परिचालकों और डिजिटल समाधान प्रदाताओं के बीच उभरे एकीकरण से संबंधित रुझान मुख्य हैं।’’ डिजिटल समाधान प्रदाताओं में ओटीटी, ई-कॉमर्स मंचों, डिजिटल भुगतान मंचों और अन्य क्लाउड आधारित प्रौद्योगिकी समाधान शामिल हैं।

हाल के वर्षों में घरेलू दूरसंचार क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा और कानूनी मामलों के बीच कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को कारोबार से बाहर होना पड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Competition Commission will release study on telecom sector soon

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे