कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, 100 रुपये तक घट गए दाम, जानें डिटेल

By विनीत कुमार | Published: August 1, 2023 07:51 AM2023-08-01T07:51:20+5:302023-08-01T08:24:04+5:30

19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 99.75 रुपये की कटौती की गई है। नई कीमतें आज से लागू होंगी। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Commercial LPG gas cylinder prices slashed by oil marketing companies, Check details | कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, 100 रुपये तक घट गए दाम, जानें डिटेल

कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, 100 रुपये तक घट गए दाम, जानें डिटेल

नई दिल्ली: कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कमी की गई है। नए आदेश के मुताबिक, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 99.75 रुपये की कटौती की गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार नई कीमतें आज से प्रभावी होंगी।

नई कीमत लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो वाले एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,680 रुपये होगी। हालांकि, घरेलू एलपीजी के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दरअसल, सरकारी तेल कंपनियां अक्सर हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। इससे पहले चार जुलाई 2023 को कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में मामूली चार रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

बहरहाल, नई कीमतें लागू होने के बाद कोलकाता में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1895.50 से घटकर 1802.50 रुपये हो गए हैं। मुंबई में 1733.50 रुपये से कम होकर 1633.40 रुपये हो गए हैं। चेन्नई में 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1945.00 रुपये से घटकर अब 1852.50 रुपये होगी।

बताते चलें कि कमर्शियल LPG सिलेंडर के उलट 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं। इसमें आखिरी बार पहली मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। इसके बाद से इसके दाम स्थिर बने हुए हैं।

Web Title: Commercial LPG gas cylinder prices slashed by oil marketing companies, Check details

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :LPG