कोल इंडिया से सरकार को मिलेगा 3,056 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश
By भाषा | Updated: November 11, 2020 20:19 IST2020-11-11T20:19:48+5:302020-11-11T20:19:48+5:30

कोल इंडिया से सरकार को मिलेगा 3,056 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश
कोलकाता, 11 नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड से सरकार को 3,056 करोड़ रुपये का लाभांश मिलेगा।
कंपनी ने 2020-21 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर साढ़े सात रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने कुल 4,622 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दी है।
अधिकारी ने कहा कि कंपनी में सरकार की 66.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके चलते उसे अंतरिम लाभांश के तौर पर 3,056 करोड़ रुपये हासिल होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।