कोल इंडिया 3,370 करोड़ रुपये की लागत से 21 ‘रेलवे साइडिंग’ का निर्माण करेगी

By भाषा | Updated: December 28, 2020 19:32 IST2020-12-28T19:32:09+5:302020-12-28T19:32:09+5:30

Coal India to build 21 'railway siding' at a cost of Rs 3,370 crore | कोल इंडिया 3,370 करोड़ रुपये की लागत से 21 ‘रेलवे साइडिंग’ का निर्माण करेगी

कोल इंडिया 3,370 करोड़ रुपये की लागत से 21 ‘रेलवे साइडिंग’ का निर्माण करेगी

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने सोमवार को कहा कि वह अपनी चार अनुषंगी इकाइयों में 3,370 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से 21 ‘रेलवे साइडिंग’ का निर्माण कर रही है। इन‘ रेलवे साइडिंग’ के वित्त वर्ष 2023-24 तक पूरा होने की उम्मीद है।

‘रेलवे साइडिंग ’वह क्षेत्र है जिसका उपयोग कोयले को रेलवे रैक में लदान और उतारने में किया जाता है।

कोल इंडिया के पास फिलहाल 152 रेल साइडिंग हैं और 2024 तक इनकी संख्या 173 हो जाने का अनुमान है।

कोल इंडिया कोयले के परिचालन को लेकर स्वच्छ वातातरण पर जोर दे रही है। इसके तहत रेलगाड़ी के जरिये कोयले के परिवहन के लिये रेल नेटवर्क को बढ़ावा दे रही है। कंपनी धीरे-धीरे कोयला ढुलाई का काम सड़क मार्ग से करने के बजाय रेलवे से ही करने पर जोर देगी।

कोयले की ढुलाई सड़क मार्ग से नहीं होने से धूलकण उड़ने के कारण होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगेगा और डीजल पर होने वाला खर्च बचेगा।

चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक कोल इंडिया का रेलवे के जरिये कोयला ढुलाई करीब 20.2 करोड़ टन रही जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक है। वहीं सड़क मार्ग से ढुलाई 33 प्रतिशत कम हुई है।

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान भी कोयले की सड़क मार्ग से ढुलाई 11 प्रतिशत कम रही है।

कोल इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘रेल साइडिंग से कोयले की प्रभावी तरीके से निकासी सुनिश्चित होगी और कोल इंडिया के अंतिम छोर तक कोयला पहुंचाने के प्रयासों को गति मिलेगी ....।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal India to build 21 'railway siding' at a cost of Rs 3,370 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे