एल्युमीनियम उद्योग को तत्काल कोयले की आपूर्ति शुरू करें कोल इंडिया : एएआई

By भाषा | Published: October 13, 2021 09:15 PM2021-10-13T21:15:52+5:302021-10-13T21:15:52+5:30

Coal India should start supplying coal to aluminum industry immediately: AAI | एल्युमीनियम उद्योग को तत्काल कोयले की आपूर्ति शुरू करें कोल इंडिया : एएआई

एल्युमीनियम उद्योग को तत्काल कोयले की आपूर्ति शुरू करें कोल इंडिया : एएआई

नयी दिल्ली 13 अक्टूबर भारतीय एल्युमीनियम संघ (एएआई) ने कोल इंडिया से घरेलू एल्यूमीनियम उद्योग के लिए कोयले की आपूर्ति को तुरंत फिर से शुरू करने के लिए कहा है।

संघ का कहना है कि विभिन्न कारकों के कारण सूखे ईंधन की मौजूदा कमी ने उद्योग में एक अनिश्चित स्थिति पैदा कर दी है।

एएआई की तरफ से यह बयान ऐसे समय आया है जब देश के विभिन्न बिजली संयंत्र कोयले की कमी का सामना कर रहे हैं।

कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल को लिखे पत्र में एएआई ने कहा, ‘‘उद्योग का समर्थन करने के लिए कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया के अथक प्रयासों के बावजूद विभिन्न कारकों से कोयले की कमी ने एक बेहद अनिश्चित स्थिति पैदा कर दी है।’’

संघ ने पत्र में कहा कि गैर-विद्युत उद्योगों के लिए कोयले की आपूर्ति रोकने का हालिया निर्णय एल्युमीनियम उद्योग के लिए हानिकारक है। साथ ही यह स्थिरता को खतरे में डाल देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal India should start supplying coal to aluminum industry immediately: AAI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे