सीओएआई ने राज्यों से दूरसंचार क्षेत्र के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका देने की अपील की

By भाषा | Published: May 13, 2021 11:38 PM2021-05-13T23:38:41+5:302021-05-13T23:38:41+5:30

COAI appeals to states to give vaccines to employees of telecom sector on priority basis | सीओएआई ने राज्यों से दूरसंचार क्षेत्र के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका देने की अपील की

सीओएआई ने राज्यों से दूरसंचार क्षेत्र के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका देने की अपील की

नयी दिल्ली, 13 मई मोबाइल दूरंचार सेवा कंपनियों के संगठन सीओएआई ने राज्य सरकारों से दूरसंचार क्षेत्र के फील्ड कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका देने की अपील की क्योंकि वे दूरसंचार ढांचे का नियमित संचालन सुनिश्चित करते हैं और बदले में भारतीय अर्थव्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहती है।

सेल्लुयलर ऑपरेटर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल और पंजाब सहित अन्य राज्यों से अपील की है कि वे दूरसंचार क्षेत्र के फील्ड कर्मचारियों को कोविड19 अभियान के अग्रिम पंक्ति के कर्मी मानें।

सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोच्चर ने एक बयान में कहा, "कोविड-19 महामारी के दौरान भारत के दूरसंचार योद्धा भारतीयों को आपस में जोड़े हुए हैं। ऐसे समय में जब शारीरिक दूरी जरूरी है दूरसंचार क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर वर्क फ्रॉम होम (घर से काम करना) और ऑनलाइन शिक्षा तक पहुंच देने के लिहाज से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।"

उन्होंने कहा, "मैं राज्य सरकारों से दूरसंचार प्रदाताओं के अग्रिम पंक्ति के कार्यबल को प्राथमिकता के आधार पर टीका देने और यह सुनिश्चित करने की अपील करता हूं कि इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई के दौरान भारत चलता रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: COAI appeals to states to give vaccines to employees of telecom sector on priority basis

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे