क्लियर को पश्चिम एशिया में विस्तार के जरिए 10 करोड़ डॉलर जुटाने की उम्मीद

By भाषा | Updated: December 19, 2021 11:15 IST2021-12-19T11:15:45+5:302021-12-19T11:15:45+5:30

Clear hopes to raise $100 million through expansion in Middle East | क्लियर को पश्चिम एशिया में विस्तार के जरिए 10 करोड़ डॉलर जुटाने की उम्मीद

क्लियर को पश्चिम एशिया में विस्तार के जरिए 10 करोड़ डॉलर जुटाने की उम्मीद

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी क्लियर को पश्चिम एशिया में कारोबार विस्तार से 10 करोड़ डॉलर जुटाने की उम्मीद है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बताया।

क्लियर के मुख्य कारोबार अधिकारी रोहित राजदान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कंपनी की अगले दो वर्ष में पश्चिम एशिया में क्षमता निर्माण विशेषकर टीम का आकार बढ़ाने के लिए 1.5-3 करोड़ डॉलर के निवेश की योजना है।

राजदान ने कहा कि बड़े पैमाने पर हो रहे बदलाव और डिजिटल फाइनेंस के क्षेत्र की ओर बढ़ने की कारोबारों की आकांक्षाओं को देखते हुए हमारा मानना है कि पश्चिम एशिया खासकर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से क्लियर अगले तीन से पांच वर्षों में 5 से 10 करोड़ डॉलर जुटा सकेगी।

पश्चिम एशियाई क्षेत्र में कई वर्षों तक कराधान नहीं था। सबसे बड़े बाजार सऊदी अरब ने विभिन्न प्रकार के कराधान लगाने का निर्णय लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clear hopes to raise $100 million through expansion in Middle East

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे