चौकसी ने 3,250 करोड़ रुपये दूसरे देशों में भेजा, बढ़ी हुई कीमतों पर आभूषणों की बिक्री की : ईडी

By भाषा | Published: September 12, 2018 04:53 AM2018-09-12T04:53:57+5:302018-09-12T04:53:57+5:30

प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पाया गया है कि भगोड़ा आभूषण कारोबारी मौहुल चोकसी ने पीएनबी की मुबंई शाखा से धोखाधड़ी के जरिए हासिल 3,250 करोड़ रुपये की राशि देश से बाहर भेज दी थी

Choksi sent Rs 3,250 crore to other countries, selling ornaments at increased prices: ED | चौकसी ने 3,250 करोड़ रुपये दूसरे देशों में भेजा, बढ़ी हुई कीमतों पर आभूषणों की बिक्री की : ईडी

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 12 सितंबर : प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पाया गया है कि भगोड़ा आभूषण कारोबारी मेहुल चौकसी ने पीएनबी की मुबंई शाखा से धोखाधड़ी के जरिए हासिल 3,250 करोड़ रुपये की राशि देश से बाहर भेज दी थी और उसकी दुकान से बेचे जाने वाली बेशकीमती धातुओं के ज्यादा कीमतों पर बेचने के काम में लगा था। 

कारोबारी ने हालांकि इन आरोपों को खारिज किया है।दो अरब डॉलर (करीब 13,000 करोड़) की कथित बैंक धोखाधड़ी की जांच कर रही एजेंसी ने कहा है कि चौकसी ने रुपयों की हेराफेरी और अपने निजी इस्तेमाल के लिए धन को देश के बाहर भेजने के वास्ते ‘कुछ खोखा कंपनियों’ का इस्तेमाल किया।

इस मामले में चौकसी के भांजा नीरव मोदी भी आरोपी हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आरोपपत्र में कहा है कि चोकसी ने ऋण का 5.612 करोड़ अमेरिकी डॉलर नीरव मोदी और पांच करोड़ डॉलर मोदी के पिता दीपक मोदी को भेजा।

हालांकि चौकसी ने कुछ मीडिया संगठनों से बातचीत में ईडी के आरोपों को ‘झूठा और आधारहीन’ करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी ने उनकी संपत्तियों को ‘गैर-कानूनी’ तरीके से कुर्क किया है।

Web Title: Choksi sent Rs 3,250 crore to other countries, selling ornaments at increased prices: ED

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे