चीन का निर्यात जून में 32 प्रतिशत बढ़ा, आयात वृद्धि धीमी हुई

By भाषा | Updated: July 13, 2021 10:21 IST2021-07-13T10:21:39+5:302021-07-13T10:21:39+5:30

China's exports grew 32 percent in June, import growth slowed | चीन का निर्यात जून में 32 प्रतिशत बढ़ा, आयात वृद्धि धीमी हुई

चीन का निर्यात जून में 32 प्रतिशत बढ़ा, आयात वृद्धि धीमी हुई

बीजिंग, 13 जुलाई (एपी) चीन के निर्यात में जून 2021 में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली, जबकि इस दौरान निर्यात वृद्धि धीमी हुई।

चीन के सीमा शुल्क विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में निर्यात एक साल पहले के मुकाबले 32.2 प्रतिशत बढ़कर 281.4 अरब डॉलर हो गया। यह आंकड़ा मई 2021 में 28 प्रतिशत था।

दूसरी ओर मई में आयात 36.7% बढ़कर 229.9 अरब डॉलर हो गया, जबकि इससे पिछले महीने आयात में 51 प्रतिशत वृद्धि हुई थी।

चीन ने महामारी के दौरान वैश्विक आर्थिक सुधार का नेतृत्व किया, और चीनी निर्यातकों को अर्थव्यवस्था के अपेक्षाकृत जल्दी खुलने से लाभ हुआ, जबकि विदेशी प्रतिस्पर्धियों को देर तक लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China's exports grew 32 percent in June, import growth slowed

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे