चीन को उम्मीद, ट्रंप के ‘शीत युद्ध’ को समाप्त करेंगे बाइडन

By भाषा | Updated: January 2, 2021 17:45 IST2021-01-02T17:45:04+5:302021-01-02T17:45:04+5:30

China hopes Biden will end Trump's 'Cold War' | चीन को उम्मीद, ट्रंप के ‘शीत युद्ध’ को समाप्त करेंगे बाइडन

चीन को उम्मीद, ट्रंप के ‘शीत युद्ध’ को समाप्त करेंगे बाइडन

बीजिंग, दो जनवरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन इस महीने सत्ता संभालने जा रहे हैं। ऐसे में चीन को उम्मीद है कि वह (बाइडन) अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किये गये शीत युद्ध को समाप्त करेंगे और सामान्य संबंधों को बहाल करने के लिये संवेदनशील रवैया अपनायेंगे।

ट्रंप सरकार ने व्यापार से लेकर तिब्ब्त और ताइवान मामलों तथा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की कड़ी आलोचनाओं तक हर मोर्चे पर चीन के खिलाफ व्यापक मोर्चा खोला।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिये एक साक्षात्कार में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने उम्मीद व्यक्त की है कि बाइडन सरकार इस रुख में बदलाव लायेगी। उन्होंने कहा, चीन को उम्मीद है कि अमेरिका की अगली सरकार चीन के साथ बातचीत शुरू करेगी, संवेदनशील रवैया अपनायेगी, द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनायेगी और सहयोग प्रारंभ करेगी।

वांग ने कहा, ‘‘चीन और अमेरिका के संबंध अब नये मोड़ पर आ गये हैं और अब उम्मीद की नयी किरण दिख रही है।’’

बाइडन ने पिछले साल आठ नवंबर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मात दी है। अब बाइडन 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं, जिसके साथ ही ट्रंप सरकार का औपचारिक अंत हो जायेगा।

वांग ने कहा कि हालिया वर्षों में अमेरिका-चीन संबंध बेहद निचले स्तर पर आ गये। उन्होंने कहा कि अब इसमें सुधार की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China hopes Biden will end Trump's 'Cold War'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे