चार्टर्ड एकाउंटेंट निकाय ने वित्त, कर संबंधी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया

By भाषा | Updated: July 1, 2021 23:07 IST2021-07-01T23:07:03+5:302021-07-01T23:07:03+5:30

Chartered Accountants' body launches campaign to make finance, tax related information accessible to people | चार्टर्ड एकाउंटेंट निकाय ने वित्त, कर संबंधी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया

चार्टर्ड एकाउंटेंट निकाय ने वित्त, कर संबंधी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया

नयी दिल्ली एक जुलाई भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने लोगों को वित्तीय नियोजन और कर संबंधी मामलों के बारे में अवगत करने के लिए बृहस्पतिवार को एक वित्तीय और कर साक्षरता अभियान शुरू किया।

चार्टर्ड एकाउंटेंट्स निकाय ने एक बयान में कहा कि उसने सभी डिजिटल ई-लर्निंग संसाधनों के लिए अलग-अलग भाषाओं में एक पोर्टल पेश किया है। कंपनियों को अपने ऑडिट गुणवत्ता परिपक्वता स्तर की पहचान करने में मदद करने के लिए एक मंच भी तैयार किया है।

आईसीएआई ने 73वें चार्टेड अकाउंटेंट दिवस पर ये घोषणाएं की। उसने चार्टेड अकाउंटेंट छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सेवाओं के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन भी पेश किया है।

आईसीएआई अध्यक्ष निहार एन जंबुसरिया ने कहा कि निकाय ने चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई करने वाले उन सभी छात्रों की फीस माफ कर दी गई है, जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता या दोनों को खो दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह योजना अगले दो वर्षों के लिए प्रभावी होगी। आईसीएआई का प्रयास है कि छात्रों को राहत प्रदान की जाए और उन्हें बिना किसी कठिनाई के अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद मिल सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chartered Accountants' body launches campaign to make finance, tax related information accessible to people

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे