अप्रैल-दिसंबर में अनाज का निर्यात 53 प्रतिशत बढ़कर 49,832 करोड़ रुपये पर
By भाषा | Updated: February 3, 2021 18:08 IST2021-02-03T18:08:15+5:302021-02-03T18:08:15+5:30

अप्रैल-दिसंबर में अनाज का निर्यात 53 प्रतिशत बढ़कर 49,832 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, तीन फरवरी देश से अनाज का निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2020 के दौरान सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 49,832 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बासमती चावल का निर्यात भी 5.31 प्रतिशत बढ़कर 22,038 करोड़ रुपये का हो गया, जबकि गैर-बासमती खंड का निर्यात 122.61 प्रतिशत बढ़कर 22,856 करोड़ रुपये का हो गया।
गेहूं का निर्यात बढ़कर 1,870 करोड़ रुपये का हो गया, जबकि बाजरा और मक्का जैसे अन्य अनाजों का निर्यात भी 177 प्रतिशत बढ़कर 3,067 करोड़ रुपये का हो गया।
बयान में कहा गया है कि कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के तहत कुल निर्यात में अनाज की हिस्सेदारी 48.61 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।