Budget 2024: युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने खोला खजाना, PM पैकेज के तहत वित्त-मंत्री ने 1.48 लाख करोड़ रु की घोषणा

By आकाश चौरसिया | Updated: July 23, 2024 12:14 IST2024-07-23T11:18:08+5:302024-07-23T12:14:54+5:30

Budget 2024: बजट 2024-25 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। भारत में महंगाई कंट्रोल में है। इसके साथ उन्होंने कहा बजट के जरिए रोजगार और स्किल पर फोकस किया गया। 

Central government opened treasury for youth Finance Minister announced Rs 1.48 crore under PM package | Budget 2024: युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने खोला खजाना, PM पैकेज के तहत वित्त-मंत्री ने 1.48 लाख करोड़ रु की घोषणा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsबजट में वित्त मंत्री के द्वारा बड़ी घोषणा हुईसाथ में उन्होंने युवाओं के लिए अवसर की बात कही है उन्होंने ये भी बताया कि युवाओं के भविष्य के लिए 1.48 लाख करोड़ रु के लिए बात कही

Budget 2024: वित्त-मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 की घोषणा करते हुए बताया कि युवाओं के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए की है। इसमें रोजगार, कुशलता और अगले 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए स्कीम के तहत ये घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि 13 लाख युवा रोजगार की ओर अग्रसर है, इसलिए सरकार बेहतर माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। फिलहाल उन्होंने 2 लाख करोड़ का एक पूरा ऑउटले बताया है। इसके साथ उन्होंने घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख करोड़ की घोषणा कर दी है। 

बजट 2024-25 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। भारत में महंगाई कंट्रोल में है। इसके साथ उन्होंने कहा बजट के जरिए रोजगार और स्किल पर फोकस किया गया। 

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा, 'हमारी सरकार प्रधान मंत्री पैकेज के हिस्से के रूप में रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन के लिए तीन योजनाएं लागू करेगी। ये ईपीएफओ में नामांकन पर आधारित होंगे और पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों की पहचान और कर्मचारियों और नियोक्ताओं को समर्थन पर ध्यान केंद्रित करेंगे'।

5 साल मुफ्त राशन की व्यवस्था चलती रहेगी। इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान है। रोजगार के लिए 3 प्रमुख योजनाओं पर काम सरकार करेगी। साथ में उन्होंने बिहार में 3 एक्सप्रेस वे का ऐलान किया है, जिसमें बोधगया- वैशाली एक्सप्रेस वे, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे और बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल बनाया गया। बिहार में एक्सप्रेस वे के लिए 26 हजार करोड़ का प्रावधान है। 

Web Title: Central government opened treasury for youth Finance Minister announced Rs 1.48 crore under PM package

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे