युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध: चंद्रशेखर

By भाषा | Updated: August 18, 2021 23:16 IST2021-08-18T23:16:22+5:302021-08-18T23:16:22+5:30

Central government committed to provide employment to youth: Chandrashekhar | युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध: चंद्रशेखर

युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध: चंद्रशेखर

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि देश में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भाजपा द्वारा नए केंद्रीय मंत्रियों का परिचय कराने के लिए चलाई गई 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान चंद्रशेखर ने यहां कहा कि वह राज्य में प्रौद्योगिकी परियोजनाओं को बेंगलुरू के बाहर के क्षेत्रों में भी बढ़ाएंगे। सिर्फ एक स्थान पर परियोजनाएं चलाना कर्नाटक के लिए अच्छा नहीं है। चंद्रशेखर ने कहा कि वह उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और उन्हें बेंगलुरु के बाहर के केंद्रों में निवेश करने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि वह दक्षिण कन्नड़ सांसद नलिन कुमार कतील के अनुरोध के अनुसार मेंगलुरु के लिए प्रस्तावित आईटी पार्क प्राप्त करने का प्रयास भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापित भारतनेट परियोजना को आगे बढ़ाया जा रहा है। हमारी योजना पायलट परियोजना के तौर पर देश के 5,000 गांवों तक इंटरनेट पहुंचाने की है।’’ उन्होंने कहा कि मंगलूरू, हुबाल्ली-धारवाड़, शिवमोग्गा और कर्नाटक के अन्य हिस्सों में इंटरनेट सुविधा को लेकर पहचान की जा रही है और इसका निदान किया जा रहा हे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के और अधिक केन्द्र खोले जाने के लिये प्रयास जारी हैं। यह संस्थान युवाओं को आईटी कौशल का प्रशिक्षण देता है। चंद्रशेखर ने कहा कि भारत को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी देश बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने की दिशा में कृत्रिम मेधा, ब्लाकचैन, क्वंटम कंप्यूटिंग और अन्य उभरतीय प्रौद्योगिकियों को लेकर एक राष्ट्रीय मिशन को अगस्त अंत तक शुरू किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government committed to provide employment to youth: Chandrashekhar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे