नयी दिल्ली, 25 मार्च सरकार देश में कारोबार करना सुगम बनाने और अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिये मध्य अप्रैल तक निवेशकों के लिये एकल-खिड़की मंजूरी तंत्र शुरू करने की तैयारी में है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
एकल-खिड़की पोर्टल विभिन्न केंद्रीय और राज्य विभागों की मौजूदा मंजूरी प्रणालियों को एकीकृत करेगा।
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव गुरुप्रसाद महापात्रा ने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में कहा, ‘‘निवेशकों को बहुत सारे समर्थन दिये जा रहे हैं। हम निवेशकों के लिये एक राष्ट्रीय एकल खिड़की की शुरुआत करने जा रहे हैं। हम 15 अप्रैल तक ऐसा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि शुरुआत में केंद्र सरकार के सारे विभाग और 14 राज्य सरकारें इसका हिस्सा होंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।