गंगावरम बंदरगाह में अडाणी पोर्ट्स के 89.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को सीसीआई की मंजूरी

By भाषा | Published: April 13, 2021 08:14 PM2021-04-13T20:14:28+5:302021-04-13T20:14:28+5:30

CCI approves acquisition of 89.6 percent stake of Adani Ports in Gangavaram port | गंगावरम बंदरगाह में अडाणी पोर्ट्स के 89.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को सीसीआई की मंजूरी

गंगावरम बंदरगाह में अडाणी पोर्ट्स के 89.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को सीसीआई की मंजूरी

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लि. (एपीएसईजेड) के गंगावरम पोर्ट लि. में 89.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

एपीएसईजेड ने मार्च में घोषणा की थी कि वह डीपीएस राजू एवं परिवार से गंगावरम पोर्ट (जीपीएल) में नियंत्रक हिस्सेदारी का 3,604 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी। इससे जीपीएल में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 89.6 प्रतिशत हो जाएगी।

एपीएसईजेड ने जीपीएल में डीवीएस राजू और परिवार की 58.1 प्रतिशत तथा वारबर्ग पिन्कस की 31.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।

कुल मिलाकर एपीएसईजेड की जीपीएल में 89.6 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है।

जीपीएल आंध्र प्रदेश के उत्तरी हिस्से में विशाखापत्तनम बंदरगाह के पास स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CCI approves acquisition of 89.6 percent stake of Adani Ports in Gangavaram port

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे